दून वैली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ‘मदर्स डे

दून वैली स्कूल में आज बहुत ही हर्षोल्लास से मातृ दिवस मनाया गया । सर्वप्रथम विशेष प्रार्थना सभा मे कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने मातृ वंदना, नृत्यों व स्किट के माध्यम से माँ की महत्ता प्रदर्शित की तत्पश्चात् कक्षा प्ले व नर्सरी की माताओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । मातृ शक्ति के रूप में कक्षा प्ले व नर्सरी की सभी माताएँ उपस्थित रहीं ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती शिखा सिंह जी, विद्यालय की मैनेजर श्रीमती सुमन सिंघल जी, प्रधानाचार्या डा॰ सीमा शर्मा जी, क्वालिटी डायरेक्टर श्रीमती अर्चना शर्मा जी एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती तनुज कपिल जी व कोऑर्डिनेटर श्रीमती रत्ना अरोरा जी व श्रीमती हरजीत कौर जी ने माँ सरस्वती जी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलन से किया।
विद्यालय परिवार के सबसे नन्हें छात्रों ने अपनी भावभीनी नृत्य प्रस्तुति से वातावरण को करतल ध्वनियों से ओत-प्रोत कर दिया। ‘मी एंड मॉम’ कार्यक्रम के अंतर्गत माताओं ने अपने बच्चों के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाली नृत्य प्रस्तुति दी ।
तत्पश्चात् सभी मदर्स ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया साथ ही हाथों के जरिए अपने बच्चे की पहचान बताने तथा केवल आंखें देखकर अपने बच्चों को पहचानने का प्रयास अत्यंत रोमांचक था ।
सभी मदर्स ने तरह-तरह मनोरंजक गेम्स में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं विभिन्न रुचिकर पहेलियों व प्रश्नों के उत्तर दिये ।
स्कूल की प्रधानाचार्या डा॰ सीमा शर्मा जी ने सभी माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल मातृ-शक्ति ही अपने बच्चों को चरित्रवान, गुणवान व विद्वान बना सकती है और इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य अपनी मातृ-शक्ति को विद्यालय परिवार की ओर से सैल्यूट है ! नमन है ! जो अपने नौनिहालों को संस्कारी बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान देती हैं ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राजश्री तथा अदिति वर्मा ने सफलता पूर्वक किया ।