मुख्तार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, जेल में नहीं पी चाय
सुबह उठने के बाद अफसरों ने उनसे चाय पूछी तो थकान की वजह से उन्होंने पीने से मना कर दिया।
बांदा । पंजाब की रोपड़ जेल से लाए गए माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव मिली है।
रोपड से बांदा जेल में सुबह साढ़े चार बजे आने के बाद से मुख्तार को बैरक नंबर 16 में आइसोलेट रखा गया था। अब उन्हें बैरक नंबर 15 में शिफ्ट कर दिया गया है। बांदा जेल में मुख्तार इस बैरक में अकेले रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए उन पर 24 घंटे नजर रखने का इंतजाम किया गया है। अंसारी ने जेल अधिकारियों से कहा कि वह काफी थक गए हैं, सोना चाहते हैं। जेल के मुख्य द्वार से बैरक नंबर 15 पहुंचे मुख्तार आराम करने लगे। सुबह उठने के बाद अफसरों ने उनसे चाय पूछी तो थकान की वजह से उन्होंने पीने से मना कर दिया। इसके बाद सुबह 10 बजे मुख्तार अंसारी का कोरोना टेस्ट किया गया। पहले बांदा के सीएमओ ने पंजाब से आई मेडिकल फाइल का परीक्षण किया फिर उनका कोरोना टेस्ट किया गया। एंटीजेन रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद उन्हें 15 नंबर बैरक में आइसोलेट किया गया। आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद आगे की कार्यवाही होगी। फिलहाल काली कोठरी में किसी को मुख्तार से मिलने की इजाजत नहीं होगी। बैरक की सीसीटीवी के जरिये भी निगरानी की जा रही है।
मुख्तार के रिटर्न को लेकर बांदा जेल में सुरक्षा व्यवस्था पहले से काफी कड़ी कर दी गई है। जेल में अब जो लोग भी दाखिल किए जाएंगे, उनकी पूरी पड़ताल की जाएगी।