undefined

नेट पर अश्लील वीडियो देखने पर कार्रवाई के मैसेज से मंचा हड़कम्प

1090 की तरफ से ट्वीट कर स्पष्ट किया गया कि साइकोग्राफिक्स तकनीक का प्रयोग करके चाइल्ड पाॅर्नोग्राफी से संबंधित इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री सर्च करने वालों को पाॅप-अप संदेश के माध्यम से सेंसटाइज किया जाएगा ओर हुआ भी यही लेकिन अब पुलिस एडीजी इस मैसेज को फेक बता रहे है। बहरहाल एडीजी नीरा रावत ने मेसेज की तहकीकात करने की बात कही है पूरा मामला तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा।

नेट पर अश्लील वीडियो देखने पर कार्रवाई के मैसेज से मंचा हड़कम्प
X

लखनऊ। इंटरनेट पर पाॅर्न वीडियो या अश्लील क्लिप देखने वालों को पूर्वसूचित करने के अभियान को लेकर पुलिस में अफरातफरी मच गई है। यूपी पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 1090 से एक युवक को मेसेज आया जिसमें अश्लील वीडियो देखने संबंधी चेतावनी दी गई थी। इस मेसेज के बाद से सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस को खूब ट्रोल किया जा रहा है। इंटरनेट पर यूपी पुलिस की फजीहत होते देख एडीजी नीरा रावत ने मेसेज को फेक बताकर मामले की जांच की बात कही है।

दरअसल, यूपी पुलिस की हेल्घ्पलाइन 1090 के नाम से एक एसएमएस आया जिसमें लिखा था, 'इंटरनेट यूजर उत्तर प्रदेश पुलिस 1090 आपको अश्लील पाॅर्न विडियो देखने के अपराध में पूर्वसूचित करती है कि अगली बार अश्लील विडियो देखने पर चेतावनी देने के बजाय कानूनी कार्रवाई की जाएगी।' मेसेज के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर निजता के अधिकार को लेकर बहस छिड़ गई। लोगों ने यूपी पुलिस को खूब ट्रोल भी किया। यूपी पुलिस को लेकर सवाल उठने लगे कि जब इंटरनेट पर पाॅर्न वीडियो या साइट देखना गैरकानूनी नहीं है तो चेतावनी किस बात की। एडीजी नीरा रावत ने इस मेसेज को फेक बताया है। उन्होंने कहा है कि यह फेक मेसेज है और इसकी तहकीकात कराई जाएगी।

इस मामले में 12 फरवरी को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यूपी पुलिस ने मीडिया को बताया था कि इंटरनेट पर पाॅर्न देखने वालों को जागरुक किया जाएगा। ऐसी साइट विजिट करने वालों के खिलाफ चेतावनी मेसेज जाएगा। इसके बाद 15 फरवरी को 1090 की तरफ से ट्वीट कर स्पष्ट किया गया कि साइकोग्राफिक्स तकनीक का प्रयोग करके चाइल्ड पाॅर्नोग्राफी से संबंधित इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री सर्च करने वालों को पाॅप-अप संदेश के माध्यम से सेंसटाइज किया जाएगा ओर हुआ भी यही लेकिन अब पुलिस एडीजी इस मैसेज को फेक बता रहे है। बहरहाल एडीजी नीरा रावत ने मेसेज की तहकीकात करने की बात कही है पूरा मामला तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा।

Next Story