undefined

नमाज पढने गए बुजुर्ग की हत्या

60 वर्षीय फैयाज का खून से लथपथ शव गांव के खाली प्लाट में पड़ा मिला। मृतक के सर पर चोट के गहरे निशान बताए जा रहे है।

नमाज पढने गए बुजुर्ग की हत्या
X

सहारनपुर। दुकान से नमाज पढ़ने के लिए निकले कोतवाली बेहट इलाके के गांव खिड़का भटकव्वा संसारपुर निवासी करीब 60 वर्षीय फैयाज का खून से लथपथ शव गांव के खाली प्लाट में पड़ा मिला। मृतक के सर पर चोट के गहरे निशान बताए जा रहे है। परिजनों ने धारदार हथियार से हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Next Story