भाई की हत्या का बदला लेने के लिए आरोपी की हत्या

X
नयन जागृति9 Sep 2020 4:46 AM GMT
गाजियाबाद। भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार मोदीनगर पुलिस ने बीती 24 अगस्त को मोदीनगर इलाके में हुईअक्षय सांगवान की हत्या के मामले में मुख्य षड्यंत्रकर्ता और मास्टरमाइंड 15 हजार की इनामी रूबी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि अक्षय सांगवान ने रूबी नाम की महिला के भाई की एक साल पहले हत्या की थी। इसका बदला लेने के लिए रूबी ने अक्षय सांगवान की 24 अगस्त को टिबड़ा रोड पर गोलियों से भून हत्या कर दी थी।
Next Story