undefined

नंदबाबा मंदिर में नमाज के मामले ने तूल पकडा, प्रदर्शन व नारेबाजी

फैजल और मोहम्मद चांद ने सेवायतों की बिना अनुमति और जानकारी के मंदिर में नमाज अदा की थी। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार ेिकया जा चुका है।

नंदबाबा मंदिर में नमाज के मामले ने तूल पकडा, प्रदर्शन व नारेबाजी
X

मथुरा। नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर में नमाज के मामले ने तूल पकड लिया है। आज सुबह स्थानीय युवाओं ने गुस्सा जताते हुए मंदिर के द्वार नंबर दो पर सेवायतों के विरोध में नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर युवाओं को लौटा दिया। प्रदर्शन के चलते करीब 10 मिनट तक मंदिर के पट बंद रहे। याद रहे कि 29 अक्तूबर को नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर में दो मुस्लिम यात्री फैजल खान और मोहम्मद चांद अपने दो साथी आलोक रतन एवं नीलेश गुप्ता के साथ आए थे। चारों ने मंदिर में दर्शन किए। आरोप है कि इस दौरान फैजल और मोहम्मद चांद ने सेवायतों की बिना अनुमति और जानकारी के मंदिर में नमाज अदा की थी। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार ेिकया जा चुका है।

Next Story