नरेंद्र बहादुर सिंह ने लखीमपुर खीरी में संभाला कामकाज

लखीमपुर खीरी। मुजफ्फरनगर जनपद में साढ़े तीन साल एडीएम प्रशासन के पद पर एक शानदार कार्यकाल पूर्ण करने वाले पीसीएस अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने लखीमपुर खीरी में एडीएम की एवं राजस्व के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
बुधवार शाम को जिले के नवागत एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने लखीमपुर खीरी पहुंचकर कामकाज संभाला। श्री सिंह देवरिया जिले के मूल निवासी है। इससे पूर्व मुजफ्फरनगर, बदायूं में अपर जिला अधिकारी, मुरादाबाद में सिटी मजिस्ट्रेट, गोरखपुर, चित्रकूट, कौशांबी, मऊ जिले में उप जिलाधिकारी के पद पर रहे। श्री सिंह देवरिया जिले के मूल निवासी हैं और उन्हें प्रशासनिक सेवा में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। इससे पहले वे मुजफ्फरनगर व बदायूं में एडीएम के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने मुरादाबाद में सिटी मजिस्ट्रेट और गोरखपुर, चित्रकूट, कौशांबी, तथा मऊ जैसे महत्वपूर्ण जिलों में उप जिलाधिकारी के रूप में प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाई हैं। कार्यभार ग्रहण करते हुए एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारना और जन समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने पारदर्शिता, जनभागीदारी और समयबद्ध कार्यों को प्रशासनिक कार्यशैली की आधारशिला बताया।