नेस्तानबूद होगा माफिया का नेटवर्कः आबकारी मंत्री
आबकारी मंत्री ने कहा कि घटना के बाद एक शराब माफिया का एनकाउंटर हुआ है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द होगी। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

कासगंज। शराब माफिया द्वारा सिपाही की हत्या और दारोगा के गंभीर रूप से घायल होने के बाद योगी सरकार ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है। मैनपुरी में आबकारी मंत्री रामरेशन अग्निहोत्री ने कहा कि कासगंज पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
आबकारी मंत्री ने कहा कि घटना के बाद एक शराब माफिया का एनकाउंटर हुआ है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द होगी। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। सिपाही के परिजनों को मुख्यमंत्री की ओर से 50 लाख की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर दी गई है। आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने मैनपुरी स्थित आवास पर कहा कि घटना घटना बेहद हैरान करने वाली है। उत्तर प्रदेश सरकार शराब माफिया तंत्र को नेस्तनाबूद करने के लिए लंबे समय से काम कर रही है। इस अभियान में यूपी पुलिस ने एक हद तक सफलता भी हासिल की है। जो कुछ लोग बचे हैं उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि घटना में सिपाही की हत्या हो गई। वह सिपाही के परिवारीजनों के साथ है। पूरे परिवार को सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाई जाएगी। जो दरोगा घायल हैं उनकी भी पूरी मदद होगी। उन्होंने घटना पर गहरा दुरूख जताया और कहा कि यूपी से शराब माफिया का नेटवर्क काफी हद तक नेस्तनाबूद कर दिया गया है। जो कुछ भी बाकी है वो जल्द से जल्द खत्म हो जाएगा।