राजेश हत्याकांड के खुलासे की मांगों को लेकर भीम आर्मी व आसपा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

X
Ankit Jain7 May 2025 4:13 PM IST
देवबंद। ग्रामिण क्षेत्र मे गत दिनों पूर्व हुई राजेश हत्या कांड का खुलासा व अन्य मांगों को लेकर भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी ने उपज़िलाधिकारी के न होने पर देवबंद तहसीलदार को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है
ज्ञापन में मांग की गई है नगर के ग्राम जडौदा जट में गत दिनों पूर्व हुई राजेश हत्या कांड का खुलासा जल्द किया जाए और पीड़ित परिवार को ऊचित मुआवज़ा दिया जाए ज्ञापन में बताया गया है ग्राम बसेड़ा (नागल) में हरिजन बस्ती है उक्त बस्ती को गांव के कुछ दबंग लोगों ने कब्ज़ा किया हुआ है उसे मुक्त कराया जाए एवं देवबंद में लगने वाले बुद्ध बाजार को भी जल्द से जल्द लगवाया जाए ग्राम दबडौली (नागल) में भी हमारे समाज के एक व्यक्ति की ज़मीन दबंगों द्वारा कब्जाई जा रही है उस ज़मीन को भी कब्ज़ा मुक्त कराई जाए
Next Story