देवबंद क्षेत्र के गांव बास्तम मे तेंदुआ दिखने से अफरा-तफरी
Ankit Jain26 May 2025 2:57 PM IST
देवबंद। थाना देवबंद क्षेत्र के गांव बास्तम मे आज (सोमवार) सुबह लगभग 10:00 - 11:00 बजे के आसपास जा रहे लोगो को एक तेंदुआ एक तरफ से दोसरी तरफ सडक पार करते हुए दिखाई दिया। तो लोगो ने गांव मे खबर भेजी। खबर सुनकर गांव के लोगो ने पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना देकर उस जगह पर पुंहचे । सुचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम द्वारा खेत के ऊपर ड्रोन कैमरे से तेंदुए को तलाशती हुई घेराबंदी की और पिंजरे को लगा दिया । ताकि तेंदुआ आबादी वाले इलाके में ना जा सके। फिलहाल वन विभाग की टीम वहां मौजूद है।
Next Story