"सैयारा नहीं... साइबर ठग निकला!" - यूपी पुलिस का क्रिएटिव अलर्ट वायरल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर एक बेहद अनोखा और क्रिएटिव अंदाज़ अपनाया है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए पुलिस ने जनता को एक मज़ेदार लेकिन जरूरी संदेश दिया—जो न सिर्फ हंसाता है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करता है।
पोस्ट में पुलिस ने लिखा:
"Saiyaara देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं...
लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब 'I Love You' के बाद 'OTP भेजो प्लीज' आएगा,
और अकाउंट का बैलेंस 2 रुपये रह जाएगा!"
इस मजेदार अंदाज़ में पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि ऑनलाइन रिश्तों में अंधा भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। खासतौर पर जब बात OTP या बैंकिंग जानकारी की हो। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग यूपी पुलिस की इस रचनात्मक सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।
❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick… pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
इस संदेश में #SaiyaaraSeSavdhaan और #CyberSafeRaho जैसे हैशटैग का उपयोग किया गया है, जो लोगों को डिजिटल सतर्कता की ओर प्रेरित कर रहे हैं। पुलिस की इस पहल का मकसद लोगों को यह समझाना है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। संदेश में साफ कहा गया है, "सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।" पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले या किसी अजनबी को OTP साझा करने से पहले दो बार जरूर सोचें। अगर किसी को किसी भी तरह का ऑनलाइन धोखाधड़ी का संदेह हो, तो बिना समय गंवाए तुरंत 112 या साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। यूपी पुलिस ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए विशेष साइबर थाना भी स्थापित किए हैं, जो 24x7 सक्रिय हैं।