अब सख्त पहरे में रहेगा हाथरस की गैंगरेप पीड़िता का परिवार
हाथरस के एसडीएम ने बताया कि परिवार को तिहरी सुरक्षा दी गई है और मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं। कुछ जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी निगरानी के लिए लगाए हैं।
X
नयन जागृति7 Oct 2020 9:43 AM GMT
हाथरस। सुप्रीम कोर्ट के सुरक्षा के आदेश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार की सुरक्षा बढा दी गई है। अब परिवार के सभी सदस्यों और घर के इर्द-गिर्द कडी सुरक्षा की जा रही है
इसके चलते बुधवार को पुलिस ने पीड़िता के घर के बाहर मेटल डिटेक्टर और कुछ स्थानों पर सीसी कैमरे लगा दिए हैं। सीसी कैमरे लगाने के लिए परिवार से सहमति ली है। हाथरस के एसडीएम ने बताया कि परिवार को तिहरी सुरक्षा दी गई है और मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं। कुछ जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी निगरानी के लिए लगाए हैं।
Next Story