undefined

अब गाजियाबाद में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

यह वीड़ियो टविटर,फेसबुक व व्हाटसग्रुपों पर खूब वायरल होने के बाद चर्चाओं में आया तो हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टविटर के माध्यम से इसकी शिकायत की गई है।

अब गाजियाबाद में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल
X

गाजियाबाद। एक विवाह समारोह में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

मेरठ के बाद अब गाजियाबाद जिले के भोजपुर गांव में तंदूर रोटी पर थूककर सेकने का मामला सामने आया है। सोशल मीड़िया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तो पता चला कि आरोपी मुरादनगर निवासी है और वह अपने घर से फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार एक गांव में कुछ दिन पहले एक आयोजन में खाना बनाने का काम स्थानीय हलवाई को दिया गया था। इसके लिए नान रोटी बनाने के लिए आया युवक रोटी पर थूकता और फिर उसे नान में सेकने के लिए डाल देता है। यह वीड़ियो टविटर,फेसबुक व व्हाटसग्रुपों पर खूब वायरल होने के बाद चर्चाओं में आया तो हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टविटर के माध्यम से इसकी शिकायत की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपी मुरादनगर निवासी है और वह अपने घर से फरार हो गया है।

Next Story