undefined

अब लड्डुओं के लिए मशहूर संडीला में बनेगी वेबली स्काॅट रिवाॅल्वर

कंपनी अपनी जानी मानी वेबली स्काॅट .32 रिवाॅल्वर का निर्माण करेगी

अब लड्डुओं के लिए मशहूर संडीला में बनेगी वेबली स्काॅट रिवाॅल्वर
X

लखनऊ। लड्डुओं के लिए मशहूर लखनऊ के पास स्थित संडीला में ब्रिटेन की जानी-मानी हथियार बनाने वाली कंपनी वेबली एंड स्काॅट का उत्पादन करने जा रही है। देश में हथियार निर्माण करने वाली यह पहली विदेशी कंपनी होगी।

लखनऊ से करीब 30 किलोमीटर दूर हरदोई के संडीला में कंपनी लखनऊ की स्याल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ हाथ मिलकार अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा रही है। इस रिवाॅल्घ्वर की कीमत तकरीबन 1।6 लाख रुपये होगी। यह वही कंपनी है जिसने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान एलाइड फोर्स को हथियार दिये थे। यह कंपनी करीब 15 देशों में हथियार का उत्पादन कर रही है। माना जा रहा है कि नवंबर से यह कंपनी उत्पादन शुरू कर देगी। पहले फेज में कंपनी अपनी जानी मानी वेबली स्काॅट .32 रिवाॅल्वर का निर्माण करेगी। वेबली एंड स्काॅट कंपनी के को-आॅनर जाॅन ब्राइट ने कहा कि इसके बाद हम पिस्टल, एयरगन, शाॅटगन और कारतूस भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने विशाल बाजार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत और उत्तर प्रदेश राज्य में निवेश करने का फैसला किया है। हमने 2018 में स्याल परिवार के साथ मिलकर व्यवसाय का विस्तार करने का मन बनाया। हमें 2019 में भारत में हथियारों के निर्माण का लाइसेंस मिला। पहले चरण में 1899 के मार्क आईवी।32 पिस्तौल के मूल डिजाइन का उपयोग भारतीय बाजार की मांग को पूरा करने के लिए किया जाएगा। भारतीय बाजार के लिए हथियार और एयरगन का संयुक्त रूप से उत्पादन किया जाएगा। पिछले साल 2019 में ही कंपनी को हथियार बनाने का लाइसेंस मिला है। उन्होंने कहा कि पहले फेज में हम मार्क फोर .32 पिस्टल के 1899 के ओरिजनल डिजाइन के साथ हम बाजार में उतरेंगे। इस संबंध में 15 विशेषज्ञों की टीम इंग्लैंड से भारत आई और उसने संडीला का दौरा किया।

Next Story