रामपुर तिराहे पर बनेगा ओवर ब्रिज, केंद्रीय मंत्री डाॅ संजीव बालियान ने एन एच-58 का किया निरीक्षण
डाॅ संजीव बालियान ने एनएचएआई के पीडी डीके चतुर्वेदी व अन्य टीम के साथ में परतापुर बाईपास से लेकर खतौली तक निरीक्षण किया।

X
नयन जागृति9 Sep 2020 10:14 AM GMT
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान ने एनएचएआई के पीडी डीके चतुर्वेदी व अन्य टीम के साथ में परतापुर बाईपास से लेकर खतौली तक निरीक्षण किया। इस दौरान जगह-जगह बन रहे निर्माण कार्य और धीमी गति से चल रहे ओवरब्रिज के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि करीब तीन सौ करोड के कार्य अभी चल रहे हैं। इस दौरान जडौदा, मंसूरपुर समेत कई स्थानों पर अंडर पास तथा रामपुर तिराहे पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा और जल्द ही इसका निर्माण भी कराया जाएगा।
Next Story