यूपी में ओवैसी ने मिलाया ओम प्रकाश राजभर से हाथ
असदुद्दीन ओवैसी और सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की बीच मुलाकात के दौरान ओवैसी ने कहा, हम दोनों साथ खड़े हैं और हम उनके नेतृत्व में काम करेंगे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कीं हलचल के बीच बुधवार को राजधानी लखनऊ में आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की बीच मुलाकात के दौरान ओवैसी ने कहा, हम दोनों साथ खड़े हैं और हम उनके नेतृत्व में काम करेंगे।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पैसे लेकर अल्पसंख्यक वोट बंटवाने के आरोप पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि वो आदमी पैदा नहीं हुआ, जो मुझे खरीद सके। 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। हाल ही में हैदराबाद में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन रहा। अब बंगाल में बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है। पार्टी ने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली है। पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वहां एक रैली भी की थी। राज्य में बीजेपी की बढ़ती पैठ के बीच सीएम ममता बनर्जी ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी एआईएमआईएम को पैसे देकर अल्पसंख्यक वोट बंटवा रही है। ममता ने कहा कि अल्पसंख्यकों के वोटों को विभाजित करने के लिए उन्होंने हैदराबाद की एक पार्टी को पकड़ा है। बीजेपी उन्हें पैसे देती है और वे वोटों को बांटने का काम करते हैं। बिहार चुनाव में यह देखा भी गया है।