undefined

मालिक पाकिस्तान में, बागपत में बिक गई 80 करोड़ की जमीन

21 लोगों को नोटिस, लखनऊ में आज हुई पेशी

मालिक पाकिस्तान में, बागपत में बिक गई 80 करोड़ की जमीन
X

बागपत जिले में मौजूद जमीन के मालिक पाकिस्तान में बैठे रहे और उनकी जमीन बागपत में बिकती रही। वह करीब 80 करोड़ रुपये की जमीन एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेची गई। अब गृह मंत्रालय के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय से जमीन खरीदने और बेचने वाले 21 लोगों को नोटिस जारी किया है। नोटिस से हड़कंप मचा है। इन सभी को 25 अक्तूबर यानी आज लखनऊ में पेश हुए है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

लखनऊ से सहायक अभिरक्षक शत्रु संपत्ति अभिषेक अग्रवाल ने जिले के 21 लोगों को नोटिस जारी किया है। ये सभी यमुना पक्का घाट पर करीब 80 बीघा जमीन को खरीदने-बेचने में शामिल रहे हैं। जमीन की कीमत करीब 80 करोड़ है। नोटिस में गाटा संख्या भी नोटिस में लिखी गई है। नोटिस के अनुसार जमीन के मालिक शमशाद अली खां, सज्जाद अली खां और अकबर अली खां पाकिस्तान के नागरिक हैं। जिन्हें नोटिस जारी किया गया है, उनको लखनऊ में पेश होकर अपने पास मौजूद सभी दस्तावेज दिखाने होंगे। जिले में पक्का घाट, दिल्ली रोड, रटौल में ऐसी कई संपत्तियां हैं, जिनके मालिक पाकिस्तान में रहते हैं। जांच में साफ हो सकता है कि पक्का घाट की जमीन को किसने और किस आधार पर बेचा है। नोटिस लखनऊ से जारी होते हैं। शत्रु संपत्ति घोषित करने के लिए नोटिस जारी कर सुनवाई के लिए वहां बुलाया जाता है। - जितेंद्र प्रताप सिंह, डीएम

Next Story