- जनपद न्यायधीश ने किया परिवर्तन की धारा पुस्तक का विमोचन
- गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?
- जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में
- ड्रीम प्रोजेक्ट लटकाने पर जेई को चेयरपर्सन का नोटिस
- आपत्तिजनक पोस्ट पर सपा नेता गिरफ्तार
- सुपरटेक के ट्विन टावर गिराने का काम स्थगित
- शाहीन बाग के उद्यमी भाईयों संग मुजफ्फरनगर में ठगी
- आजम खां को आदतन अपराधी और भू माफिया बता सुप्रीम कोर्ट में जमानत का विरोध
- जितेन्द्र नारायण त्यागी को तीन माह की अंतरिम जमानत
- ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का समय मांगा
दर्दनाकः बरेली में 10 साल की बच्ची को उठाकर ले गया तेंदुआ, जंगल में मिला शव
यूपी के बरेली जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के ग्रामीण क्षेत्र में काॅपी लेने दुकान पर जा रही 10 साल की बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया।

बरेली। यूपी के बरेली जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के ग्रामीण क्षेत्र में काॅपी लेने दुकान पर जा रही 10 साल की बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया।
पुलिस और ग्रामीणों को तेंदुए के पग चिन्ह और खून के धब्बे मिले। ग्रामीण और पुलिस देर रात तक जंगल में बच्ची को तलाशती रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिली, मंगलवार को सुबह गांव वालों ने जंगल की सघन तलाशी ली, जिसमें बच्ची का क्षत- विक्षिप्त सिर और शरीर के अंग बिखरे मिले। तेंदुआ का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। घटना की सूचना पर एसडीएम बहेड़ी राजेश चंद्र बहेड़ी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि शीशगढ़ के गांव भुजिया में रहने वाले बबलू का घर आबादी से बाहर बना है। सोमवार शाम को खाना खाने के बाद बबलू की बेटी उपासना कुछ दूरी पर स्थित दुकान से कापी लेने के लिए निकली। आधे घंटे तक न लौटने पर घरवालों ने उपासना की तलाश शुरू की। पुलिस ने गांव वालों की मदद से बच्ची की तलाश में काॅम्बिंग शुरू कर दी लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चला। मंगलवार को सुबह गांव वालों ने जंगल तलाशी ली जिसमें बच्ची का क्षत- विक्षिप्त शव बरामद हुआ। बूझिया के गांव प्रधान के मुताबिक आस-पास के गांव में कई दिन से तेंदुआ घूम रहा था। वह कई छोटे जानवरों को उठा चुका है। वन विभाग ने तेंदुए के कई दिनों से घूमने की सूचना को गंभीरता से नहीं लिया। चीफ कंजर्वेटर ललित वर्मा ने कहा कि ग्रामीणों की क्षेत्र में बाघ विचरण की सूचना को गंभीरता से नहीं लिया है, इसकी जाँच होगी, दोषी वन स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई होगी।