हापुड़ में जहरीली शराब ने छह को निगला
X
नयन जागृति18 Nov 2020 2:32 PM GMT
हापुड़। प्रदेश सरकार की सख्ती के बावजूद मिलावटी शराब का धंधा बंद नहीं हो रहा है। जिले के बृजघाट में मिलावटी शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य इससे प्रभावित हुए हैं। परिजनों से बिना शिकायत किए मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया। जैेसे ही इस बात की जानकारी प्रशासनिक अमले को हुई हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गांव में टीमें भेजी गई। वहीं हापुड़ के डीएम औऱ एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। एसएसपी ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है।
Next Story