पुलिस एनकाउंटर, फायरिंग में व्यवसायी की मौत, थाना घेरा
पुनहाना मेवात के रहने वाले डेयरी व्यवसायी निजाम टाटा सूमो में सवार होकर शुक्रवार देर रात मथुरा की ओर आ रहे थे।
मथुरा। दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर केडी मेडिकल कॉलेज के निकट बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से व्यवसायी की मौत हो गई। वहीं लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बदमाश समझकर सूमो पर गोली चला दी और गोली व्यवसायी को लग गई। व्यवसायी के परिवारीजन, गुस्साई भीड़ के साथ गोली चलाने वाले को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाने पर पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया।
सूत्रों के अनुसार पुनहाना मेवात के रहने वाले डेयरी व्यवसायी निजाम टाटा सूमो में सवार होकर शुक्रवार देर रात मथुरा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मथुरा पुलिस को जानकारी मिली कि एक बाइक पर दो बदमाश आ रहे हैं। पुलिस ने उस बाइक का पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर गोली चला दी। मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार बदमाशों की गोली पीछे आ रही टाटा सुमो सवार व्यवसायी को लग गई। पुलिस के अनुसार इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। इस घटना में निजाम की मौत हो गई।