रिटायर होंगे नाकारा पुलिसकर्मी
X
नयन जागृति2020-09-20 05:22:56.0
कानपुर । पुलिस विभाग में निकम्मे और भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त 50 साल से अधिक आयु वाले कर्मियों की छंटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । इनकी सूची तैयार कर स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए डीआईजी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने बताया कि यह हर साल की प्रक्रिया है। इसमें 31 मार्च 2020 को जो पुलिसकर्मी 50 साल या उससे ज्यादा की आयु पार कर चुके हैं, उनकी सूची तैयार होती है। इसमें देखा जाता है कि किस पुलिसकर्मी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। कौन पुलिस कर्मी हैं, जो पूरी नौकरी में आधे से ज्यादा समय ड्यूटी पर नहीं आए। इनको स्क्रीनिंग कमेटी छांटेगी। फिर ऐसे पुलिसकर्मियों को समय पूर्व रिटायर कर दिया जाएगा।
Next Story