undefined

हाथरस कांड में नाबालिग को पुलिस ने भेज दिया जेल

इस बात पर हैरत जताई जा रही है कि पुलिस ने बिना छानबीन उसे बाल सुधार ग्रह के स्थान पर अलीगढ़ जेल भेज दिया, जबकि कानून के मुताबिक उसे बाल सुधार गृह भेजा जाना चाहिए था। इतना ही नहीं आरोपी की पहचान भी उजागर कर दी गई।

हाथरस कांड में नाबालिग को पुलिस ने भेज दिया जेल
X

हाथरस। चंदपा थाना क्षेत्र के बुलगढ़ी गांव के चर्चित रेप और हत्याकांड में जहां सीबीआई तथ्यों को खंगाल रही है, वहीं इस मामले को नया मामला यह सामने आया है कि अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों में से एक की हाईस्कूल की मार्कशीट के अनुसार उक्त आरोपी नाबालिग है।

हाथरस कांड में पुलिस की गफलत की एक और कहानी सामने आई है। मामले को लेकर जांच कर रही सीबीआई टीम आरोपियों के घर पूछताछ करने पहुंची तो उसे एक आरोपी की हाईस्कूल की मार्कशीट मिली, जिसमें वह नाबालिग मिला है। सीबीआई ने निलंबित पुलिसकर्मियों सीओ रामशब्द, इंस्पेक्टर डीके वर्मा और हेड मोहर्रर महेश पाल से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इस बात पर हैरत जताई जा रही है कि पुलिस ने बिना छानबीन उसे बाल सुधार ग्रह के स्थान पर अलीगढ़ जेल भेज दिया, जबकि कानून के मुताबिक उसे बाल सुधार गृह भेजा जाना चाहिए था। इतना ही नहीं आरोपी की पहचान भी उजागर कर दी गई।

Next Story