undefined

धर्म परिवर्तन के बगैर हो रही शादी पुलिस ने रुकवाई

मो. खान ने कहा उन्हें शादी से एतराज नहीं है, पर नए कानून का पालन करना सबका कर्तव्य है। ऐसा न होने पर कोई भी घटना हो सकती है। उन्होंने शादी समारोह तत्काल स्थगित कर नवीन कानून व्यवस्था के आधार पर ही समारोह संपन्न कराने के लिए कहा तो बृजेश शुक्ला ने पुलिस से तत्काल शादी रुकवाने की मांग की।

धर्म परिवर्तन के बगैर हो रही शादी पुलिस ने रुकवाई
X

लखनऊ। धर्म परिवर्तन के बगैर हिंदू युवती की मुस्लिम युवक से हो रही शादी पुलिस ने रुकवा दी।

यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश का हवाला देते हुए दोनों को डीएम से धर्म परिवर्तन की अनुमति लेने के लिए कहा गया। धर्म परिवर्तन अध्यादेश के प्राविधान समझाने के बाद परिजन इस पर तैयार हुए और पुलिस को लिखित आश्वासन दिया। हिंदू-मुस्लिम के विवाह पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि पारा के नरपतखेड़ा डूडा कालोनी निवासी वाहन चालक विजय गुप्ता की बेटी रैना वहीं के निजी अस्पताल के कर्मचारी आदिल से शादी कर रही थी। समारोह विजय गुप्ता के घर होना था। इसी दौरान राष्ट्रीय युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा मो. यासिर खान और अखिल भारतीय हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ला ने पुलिस से धर्मांतरण बगैर शादी होने की जानकारी दी। मो. खान ने कहा उन्हें शादी से एतराज नहीं है, पर नए कानून का पालन करना सबका कर्तव्य है। ऐसा न होने पर कोई भी घटना हो सकती है। उन्होंने शादी समारोह तत्काल स्थगित कर नवीन कानून व्यवस्था के आधार पर ही समारोह संपन्न कराने के लिए कहा तो बृजेश शुक्ला ने पुलिस से तत्काल शादी रुकवाने की मांग की।

Next Story