डाक विभाग ने जारी कर दिए माफिया के नाम टिकट
कानपुर के प्रधान डाकघर से यह टिकट जारी किए गए। बताया गया है कि माई स्टैंप योजना के तहत यह स्टैंप छापे गए। पांच रुपए वाले 12 टिकट छोटा राजन के नाम, 5 रूपए वाला 12 टिकट मुन्ना बजरंगी के नाम से जारी किए गए।
X
नयन जागृति28 Dec 2020 7:18 AM GMT
लखनऊ। एक गजब मामले में डाक विभाग ने गुंडा-माफियाओं के नाम से डाक टिकट जारी कर दिए। विभाग ने मुन्ना बजरंगी और छोटा राजन के नाम से टिकट जारी कर दिए।
प्रशासन की बड़ी लापरवाही का एक बडा शर्मनाक कारनामा सामने आया है। कानपुर के प्रधान डाकघर से यह टिकट जारी किए गए। बताया गया है कि माई स्टैंप योजना के तहत यह स्टैंप छापे गए। पांच रुपए वाले 12 टिकट छोटा राजन के नाम, 5 रूपए वाला 12 टिकट मुन्ना बजरंगी के नाम से जारी किए गए।
इसके लिए निर्धारित फीस भी जमा कराई गई। 600 रूपए की निर्धारित फीस स्टैंप तैयार कराने वालों ने जमा की। लेकिन स्टांप छापने से पूर्व अधिकारियों ने फोटो की पड़ताल नहीं की और ना ही किसी प्रकार से प्रमाण पत्र मांगा गया। अब यह मामला खुलने के बाद इसकी जांच की जा रही है।
Next Story