undefined

आठवी कक्षा की छात्रा से होमवर्क नहीं हुआ तो रचा अपहरण और रेप का नाटक

व्यापारी ने बुधवार की पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन पर सूचना दी थी कि उसकी आठ वर्षीय बेटी का अपहरण हो गया है।

आठवी कक्षा की छात्रा से होमवर्क नहीं हुआ तो रचा अपहरण और रेप का नाटक
X

मेरठ । रोज सामने आ रही रेप और छेडछाड की घटनाओं के बीच एक ऐसी घटना हुई, जिसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया। दरअसल एक आठ साल की बालिका ने होम वर्क पूरा ना होने पर अपने साथ दुष्कर्म और अपहरण का नाटक रच डाला। व्यापारी परिवार की इस बालिकी कहानी खुली तो पुलिस भी दांतों तले उंगली दबाती नजर आई।

बच्चोें दिगाम में भी किस तरह की शातिराना योजनाएं बन सकती हैं, इसका खुलासा तब हुआ जब एक आठ साल की छात्रा ने होमवर्क से बचने के लिए अपने अपहरण और दुष्कर्म का नाटक कर परिवारवालों और पुलिस को सकते में डाल दिया। बताया गया है कि नगर की एक पाॅश कालोनी निवासी एक व्यापारी की पुत्री के साथ यह वाका हुआ। उक्त व्यापारी ने बुधवार की पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन पर सूचना दी थी कि उसकी आठ वर्षीय बेटी का अपहरण हो गया है। हाथरस कांड को लेकर मचे बवाल के बीच इस सूचना पर अधिकारी सन्नाटे में आ गए। उन्होंने व्यापारी के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तो व्यापारी ने बताया कि उनकी बेटी शाम को ट्यूशन के लिए घर से निकली थी और इसके बादर से लापता है। व्यापारी ने दो युवकों द्वारा उसे कार में डालकर ले जाने की भी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और बाद में पता चला कि बच्ची अपनी नानी के घर पर है। पूछताछ में बच्ची ने पहले तो अपहरण और दुष्कर्म की कहानी गढी लेकिन कडाई से पूछताछ के बाद उसने बताया कि ट्यूशन में मिला होमवर्क पूरा नहीं कर पाने के कारण भयभीत होकर उसने अपहरण और दुष्कर्म की कहानी रची। इसके बाद वह अपनी नानी के यहां चली गई थी। उसकी हरकत को देखते हुए पुसिल के सामने परिवार वाले भी शर्मसार हो उठे।

Next Story