undefined

प्रियंका गांधी बोलीं योगी जी आपकी प्रॉपर्टी भी हो सकती है जब्त

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर युवाओं से अपील कर कहा था कि वह किसी के भी बहकावे में न आएं। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि जो भी गलत गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा उसकी प्रापर्टी जब्त कर ली जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि जिसको भी अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो वही गलत काम करे।

प्रियंका गांधी बोलीं योगी जी आपकी प्रॉपर्टी भी हो सकती है जब्त
X

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराधियोें की संपत्ति जब्त करने के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने लिखा कि इस देश में अपनी आवाज उठाना, प्रदर्शन करना और अपनी मांगों के लिए आंदोलन करना एक संवैधानिक अधिकार है। प्रियंका गांधी ने कहा कि जायज मांगों के लिए आवाज उठाने वालों को डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना एक घोर अपराध है। जिस प्रापर्टी पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं, देश की जनता की है। याद रखें कि वह प्रापर्टी भी एक दिन जनता ज़ब्त कर सकती है। प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट पर योगी आदित्यनाथ के उस बयान का ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें सीएम योगी ने नौकरियां बेचने वालों व अपराधियों की प्रापर्टी जब्त करने की बात कही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर युवाओं से अपील कर कहा था कि वह किसी के भी बहकावे में न आएं। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि जो भी गलत गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा उसकी प्रापर्टी जब्त कर ली जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि जिसको भी अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो वही गलत काम करे।

Next Story