- जनपद न्यायधीश ने किया परिवर्तन की धारा पुस्तक का विमोचन
- गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?
- जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में
- ड्रीम प्रोजेक्ट लटकाने पर जेई को चेयरपर्सन का नोटिस
- आपत्तिजनक पोस्ट पर सपा नेता गिरफ्तार
- सुपरटेक के ट्विन टावर गिराने का काम स्थगित
- शाहीन बाग के उद्यमी भाईयों संग मुजफ्फरनगर में ठगी
- आजम खां को आदतन अपराधी और भू माफिया बता सुप्रीम कोर्ट में जमानत का विरोध
- जितेन्द्र नारायण त्यागी को तीन माह की अंतरिम जमानत
- ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का समय मांगा
श्री कृष्ण भूमि को मुक्त कराने आए प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि को कथित रूप से मुक्त कराने के लिए आंदोलन शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश व राजस्थान के विभिन्न नगरों से मथुरा में आए युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि पिछले वर्ष लखनऊ में हिन्दू आर्मी नाम के संगठन का गठन किया गया था। संगठन की ओर से एक सप्ताह पूर्व सूचना मिली थी कि वे लोग 21 सितम्बर से मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को कथित रूप से मुक्त कराने के लिए आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। इसके चलते बीती रात से ही सतर्कता बरतते हुए रास्ते से जिले में प्रवेश करते हुए कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि संगठन ने इस प्रदर्शन के लिए किसी भी स्तर पर कोई अनुमति नहीं मांगी थी। डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि इसीलिए इनके इरादों की सटीक जानकारी मिलने पर भादंवि की धारा 151 के अंतर्गत शहर की शांतिभंग होने का अंदेशा होने के चलते सोमवार शाम तक कुल 22 लोगों को विधिक कार्रवाई हेतु सिटी मजिस्ट्रेट के सम्मुख भेज दिया गया। इनमें हिन्दू आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव भी शामिल है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग राज्य के लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, गोंडा, बस्ती, अयोध्या आदि तथा राजस्थान के जयपुर और कोटा शहर से आए थे।