undefined

राज्यसभा चुनावः बसपा के पांच विधायक हुए बागी

प्रस्ताव वापस लेने वालों में असलम चैधरी ,असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकम लाल बिंद, गोविंद जाटव शामिल हैं। इसे बसपा के लिए तगडा झटका माना जा रहा है। सपा की इस चाल से बसपा के लिए संकट खडा हो गया है।

राज्यसभा चुनावः बसपा के पांच विधायक हुए बागी
X

लखनऊ । प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बसपा के प्रत्यशी रामजी गौतम के 10 प्रस्तावकों में से 5 प्रस्तावकों ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया। प्रस्ताव वापस लेने वालों में असलम चैधरी ,असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकम लाल बिंद, गोविंद जाटव शामिल हैं। इसे बसपा के लिए तगडा झटका माना जा रहा है। सपा की इस चाल से बसपा के लिए संकट खडा हो गया है।

आज प्रस्ताव वापस लेने वाले असलम चैधरी की पत्नी ने कल ही समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया था। प्रदेश में दस राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा की ओर से आठ, समाजवादी पार्टी के एक, बहुजन समाज पार्टी के एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस दौरान सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के मैदान में आ जाने से राज्यसभा चुनाव का मुकाबला रोमांचक हो गया है। 11 प्रत्याशियों में से 10 को चुनने के लिए मतदान होगा। इसमें तमाम पार्टियों के विधायक वोट डाल सकंेगे।

ज्ञात रहे कि भाजपा द्वारा एक प्रत्याशी कम उतारे जाने को लेकर माना जा रहा था कि वह बसपा की मदद करना चाहती है। इसी बीच सपा ने भाजपा व बसपा के दांव को देखते हुए प्रकाश बजाज को निर्दलीय मैदान में उतार दिया। ऐसे में अब क्रास वोटिंग को लेकर स्थिति बन रही है। वैसे चुनाव में भाजपा के 8 व सपा का एकमात्र प्रत्याशी का जीतना तय है। अब दसवां उम्मीदवार कौन जीतेगा, इसे लेकर संशय है।

Next Story