undefined

मेरठ में सर्राफ की गोली मारकर हत्या, 10 लाख कैश और पांच किलो चांदी लूटी

जागृति विहार सेक्टर 2 में अमन जैन की भागमल ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी शोरूम है। इसी शोरूम पर दोपहर करीब 1 बजे नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया।

मेरठ में सर्राफ की गोली मारकर हत्या, 10 लाख कैश और पांच किलो चांदी लूटी
X

मेरठ । नगर में आज दिनदहाड़े बेखौफ बदमाश एक सर्राफ के शोरूम में घुस गए और ज्वेलर की गोली मार कर हत्या कर 10 लाख कैश और 5 किलो चांदी लूट ले गए।

सूत्रों के मुताबिक मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 2 में अमन जैन की भागमल ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी शोरूम है। इसी शोरूम पर दोपहर करीब 1 बजे नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। लूट के दौरान बदमाशों ने ज्वेलरी कारोबारी अमन जैन की गोली मारकर हत्या कर दी। दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर अमन को गोली मार दी और ज्वैलरी लूटकर बदमाश फरार हो गए। घायल अमन को अस्पताल लाया गया जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बदमाशों का कोई सुराग अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई है। परिजनों ने बताया कि करीब 10 लाख कैश और 5 किलो चांदी लूटकर बदमाश फरार हुए हैं। वारदात के विरोध में जागृति विहार तत्काल बंद करने का ऐलान किया गया है। आरोपियों के नही पकड़े जाने पर कल से शास्त्रीनगर भी बंद होगा।

Next Story