undefined

खडे ट्रक से जा टकराया दूसरी ट्रक, दो लोग जिंदा जले

रेस्क्यू अभियान के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक के केबिन में लगी आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक के केबिन में सवार दो लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक के केबिन में फंसे शवों को जेसीबी मशीन के जरिए बहुत ही मुश्किल से निकाला गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खडे ट्रक से जा टकराया दूसरी ट्रक, दो लोग जिंदा जले
X

मुरादाबाद। करनपुर काशीपुर मार्ग पर स्थित बुजपुर गांव के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बालू से भरे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान टक्कर मारने वाले ट्रक के केबिन में आग लग गई। इस दौरान केबिन में फंसे दो लोगों की ट्रक में जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव टीम ने घायल को इलाज के लिए मुरादाबाद के जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बालू से भरे एक ट्रक में खराबी आने के कारण ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क पर ही खड़ा कर दिया था। इसी बीच एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने अचानक सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई और उसमें फंसकर 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। ट्रक में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू अभियान के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक के केबिन में लगी आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक के केबिन में सवार दो लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक के केबिन में फंसे शवों को जेसीबी मशीन के जरिए बहुत ही मुश्किल से निकाला गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस अब खराब खड़े ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। उधर, मौत की सूचना मिलने के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

Next Story