undefined

सीमा हैदर को बताया जासूस, फिल्म कराची टू नोएडा का ट्रेलर रिलीज

सीमा हैदर को बताया जासूस, फिल्म कराची टू नोएडा का ट्रेलर रिलीज
X

नोएडा में रहने वाले सचिन के प्यार में पड़कर अपने चार बच्चे के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर बन रही फिल्म श्कराची टू नोएडाश् का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जानी फायरफॉक्स ने तीन मिनट का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर में सीमा हैदर के किरदार का नाम सायमा हैदर रखा गया है। सीमा के अलावा ट्रेलर में उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर, सचिन समेत कई अन्य किरदारों को भी दिखाया गया है। तीन मिनट के इस ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग बोले गए हैं जिसपर विवाद खड़ा हो सकता है। इतना ही नहीं जिस सीमा को पाकिसानी जासूस होने की आशंका जताई जा रही है उसे ट्रेलर में रॉ का एजेंट दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन जयंत सिन्हा ने किया है और प्रोड्यूसर अमित जानी और भारती सिंह हैं। फरहीन फलर सीमा हैदर के किरदार में नजर आ रही हैं तो वहीं सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव हैं। सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला हैं जो सिंध प्रांत की निवासी हैं। 27 वर्षीय सीमा का पूरा नाम सीमा गुलाम हैदर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा अपनी पहली शादी के बाद पति गुलाम हैदर के साथ कराची में रह रहीं थीं। उनका दावा है कि उनके पति ने उन्हें फोन पर तलाक दे दिया था और अब वो संपर्क में नहीं है। जानकारी के मुताबिक, सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में काम करते हैं। सीमा फिलहाल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के सचिन मीणा के साथ रह रहीं हैं। सीमा ने इस साल की शुरुआत में अपनी दूसरी शादी सचिन के साथ नेपाल के काठमांडू में की थी और हिंदू धर्म अपना लिया था। सीमा और सचिन के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। कोरोना काल में वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा इसी साल 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गईं थीं। उनके साथ उनके चारों बच्चे भी आए हैं। सभी रबूपुरा के आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को चार जुलाई को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।

Next Story