undefined

दो दोस्तों के शव नहर में तैरते मिलने से सनसनी

हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव हसुपुर निवासी तेजेन्द्र सिंह पुत्र ओमवीर व सेंसरपाल सिंह गत 31 जुलाई को बाइक से बुलंदशहर जिले में स्थित तेजेन्द्र की ससुराल जाने के लिए बाइक से निकले थे।

दो दोस्तों के शव नहर में तैरते मिलने से सनसनी
X

हापुड। गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव हसुपुर निवासी दो दोस्तों के शव नहर में तैरते मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस के अनुसार दोनों युवक बाइक से ससुराल जाने के लिए निकले थे उनकी बाइक भी नहर के अंदर ही मिली है। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव हसुपुर निवासी तेजेन्द्र सिंह पुत्र ओमवीर व सेंसरपाल सिंह गत 31 जुलाई को बाइक से बुलंदशहर जिले में स्थित तेजेन्द्र की ससुराल जाने के लिए बाइक से निकले थे। लेकिन वे वहां पर नहीं पहुंचने पर इनके परिजनों ने गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को इनके लापता होने की जानकारी दी। 24 घंटे के बाद उनके शव सुबह जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर नहर से मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

आज सुबह सेंसरपाल का शव जनपद बुलंदशहर अनूपशहर नहर में बहता हुआ मिला। सेंसरपाल के जेब से मिले कागजों के आधार पर अनूपशहर पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को सूचना दी। सेंसर पाल का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद तेजेन्द्र के शव की भी तलाश की गई। शनिवार को तेजेन्द्र सिंह का शव भी अनूपशहर नहर से बरामद हुआ है। दोनों के शव मिलने पर परिजनों के दुख का ठिकाना नहीं है।

Next Story