डीएम की पत्नी द्वारा पति पर मारपीट के आरोपों के वीडियो को लेकर सनसनी
ललितपुर। पति पर उत्पीड़न के जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार की पत्नी का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का बाजार गरमहै।
वायरल वीडियो में राजकुमारी नामक महिला रोते हुए पति और ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लोग महिला को न्याय दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में डीएम की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल सका है। वीडियो को लेकर तमाम चर्चाएं हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी इस पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
महिला कह रही है कि कमरे में बंद कर कर उसे टार्चर किया गया। महिला राजकुमारी ने आरोप लगाया है कि उनके पति दूसरी शादी करना चाहते हैं और उनके साथ ससुरालीजनों ने भी कमरे में बंद कर उसके साथ काफी मारपीट की और उसके हाथ में दर्द हो रहा है। यह वीडियो ललितपुर के अस्पताल में बनाया गया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद इसे लेकर तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म है।