undefined

महिला फरियादी से आपत्तिजनक बातें करने पर एसआई निलंबित

उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक उप निरीक्षक (एसआई) को कदाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को निलंबित कर दिया है।

महिला फरियादी से आपत्तिजनक बातें करने पर एसआई निलंबित
X

देवरिया- उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक उप निरीक्षक (एसआई) को कदाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को निलंबित कर दिया है। शर्मा ने बताया कि सदर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक बदरूद्दीन खां का एक आडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसकी प्राथमिक जांच में एसआई के खिलाफ शिकायत सही पाये जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि आडियो टेप में उप निरीक्षक महिला फरियादी से गुहार लगा रहा है कि उसकी नौकरी का सवाल है। इस पर आडियो में महिला फरियादी को एसआई द्वारा उसकी आबरू की कीमत पर भी काम नहीं होने की बात कहते सुना जा सकता है। इसमें महिला कह रही है कि उसका पति विदेश में रहता है। इस पर एसआई अपने परिवार और बच्चों की दुहाई देकर महिला फरियादी से बख्श देने की गुहार लगाते सुने जा सकते हैं। ऑडियो टेप पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेकर एसआई को निलंबित कर दिया है।

Next Story