भीषण सडक हादसे में छह लोगों की मौत
X
नयन जागृति16 Nov 2020 4:41 AM GMT
सिद्धार्थनगर। सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थनगर के सदर थाना इलाके के मधुबेनिया चौराहे के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार, कपिलवस्तु कोतवाली इलाके के रक्सेल निवासी अनिल अपने घर से मुंडन संस्कार करवाने के लिए मैरवा बिहार जा रहे थे। जैसे ही वह बढया गांव के पास पहुंचे, अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई।
Next Story