undefined

छह साल की मासूम हुई हैवानियत की शिकार

छह साल की मासूम हुई हैवानियत की शिकार
X

कानपुर। जब पूरी दुनिया दिवाली की खुशियां मनारही थी, तब कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव में हैवानियत की कहानी लिखी जा रही थी। दिवाली की रात 6 वर्षीय मासूम की नृशंस हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में बच्ची की हत्या की गई है। मासूम के शरीर के कई अंदरूनी अंग गायब हैं। सूत्रों के मुताबिक मासूम बच्ची पटाखा लेने के लिए निकली थी। लेकिन काफी देर बाद भी घर न आने पर जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो काली मंदिर के पास झाड़ियों में उसका शव मिला। हत्या के बाद से से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव निवासी करन संखवार की 6 वर्ष की बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्यारा बच्ची के दोनों फेफड़े निकालकर ले गया। बच्ची का शव नग्न अवस्था में रविवार सुबह गांव के पास मिला। यह खौफनाक वारदात शनिवार को दिवाली के दिन हुई। बताया जा रहा है कि तांत्रिक द्वारा मासूम बच्ची की हत्या की गई है। घटना को लेकर भारी आक्रोश है।

Next Story