undefined

फैसले के बाद कोर्ट में गूंजे जय श्री राम के नारे

सीबीआई की विशेष कोर्ट में जज एसके यादव ने जैसे ही फैसला पढ़ना शुरू किया कोर्ट में सन्नाटा था। सब खामोश होकर जज के आदेश को सुन रहे थे। जैसे ही आरोपियों जज ने फैसले के मुख्य बिंदु पढ़ने शुरू किए आरोपियों के चेहरे पर खुशी छा गई।

फैसले के बाद कोर्ट में गूंजे जय श्री राम के नारे
X

लखनऊ। आज जैसे ही कोर्ट का फैसला आया तो सीबीआई के विशेष कोर्ट में जय श्रीराम के नारे गूंज उठे। वहां मौजूद सभी आरोपियों और उनके वकीलों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए।

इस मामले को लेकर सीबीआई की विशेष कोर्ट में जज एसके यादव ने जैसे ही फैसला पढ़ना शुरू किया कोर्ट में सन्नाटा था। सब खामोश होकर जज के आदेश को सुन रहे थे। जैसे ही आरोपियों जज ने फैसले के मुख्य बिंदु पढ़ने शुरू किए आरोपियों के चेहरे पर खुशी छा गई। अदालत द्वारा घटना को पूर्व नियोजित ना होने की बात कहे जाते ही सब समझ चुके थे कि फैसला क्या आना है। सीबीआई कोर्ट ने कहा- घटना पूर्वनियोजित नहीं थी। जो कुछ हुआ वह अचानक हुआ। जज ने कहा कि फोटो, वीडियो के साक्ष्य मान्य नहीं हैं। सभी ने कहा राम का काम पहले ही हो गया, अब कोई फिक्र नहीं। जो सच था वह सामने आया। इसके बाद आरोपियों के बरी होते ही सबने भगवान को धन्यवाद दिया। फैसला सुनाए जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।

Next Story