undefined

दिल्ली में मिल गया मेरठ से अपहृत ट्रांसपोर्टर का बेटा

कथित अपहरण की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस को इस मामले में जबरदस्त कामयाबी मिली है। उसके लिए 50 लाख की फिरौती भी मांगी गई थी।

दिल्ली में मिल गया मेरठ से अपहृत ट्रांसपोर्टर का बेटा
X

मेरठ । नगर से अपहृत ट्रांसपोर्टर का बेटा दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। उसके पास से 9.5 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।

कथित अपहरण की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस को इस मामले में जबरदस्त कामयाबी मिली है। उसके लिए 50 लाख की फिरौती भी मांगी गई थी। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पुलिस जल्द इस मामले मेंबड़ा खुलासा करेगी। याद रहे कि मेरठ में शास्त्री नगर सेक्टर-12 से बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर का 15 साल का बेटा अगवा कर लिया। उसे छोड़ने के लिए 50 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। किठौर के राधना गांव निवासी आसिफ शास्त्री नगर सेक्टर-12 में रहते हैं। उनके 12 ट्रक हैं। आसिफ सोमवार को पत्नी व छोटी बच्ची के साथ गांव गए थे। उनका बेटा आरिफ अपनी छोटी बहन के साथ घर पर था। जब शाम को दंपती वापस लौटा तो आरिफ गायब मिला। आरिफ के मोबाइल नंबर से घर के नंबर पर 50 करोड़ की फिरौती का मैसेज आया हुआ था। घर पर एक चिट्ठी भी छोड़ी गई थी। नौचंदी थाना पुलिस ने बताया कि आसिफ की पहली पत्नी की मौत हो गई। दो महीने पहले ही उसने दूसरी शादी की है। बेटा और दोनों बेटियां पहली पत्नी से हैं। पीड़ित की तहरीर पर देर रात अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

Next Story