रात में छलकाए जाम, सुबह मिला सस्पैंशन का ईनाम
पार्टी में पहुंचे कई पुलिसवालों ने शराब पीने के बाद जमकर हंगामा मचाया।

X
नयन जागृति23 Sep 2020 9:44 AM GMT
बहराइच। जिले में एक काॅन्स्टेबल के घर शराब पार्टी में जमकर जाम छलके और नशे में टल्ली पुलिसवालों ने जमकर हंगामा किया। एसपी को इसकी जानकारी पडौस के लोगों ने दी तो उन्होंने आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया।
बताया गया है कि बहराइच के रिसिया थाने में तैनात सिपाही ने अपने घर पर पार्टी आयोजित की थी। पार्टी में पहुंचे कई पुलिसवालों ने शराब पीने के बाद जमकर हंगामा मचाया। नशे मेें धुत पुलिसवालों ने आपस में मारपीट भी की। इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी उठानी पडी। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने रिसिया थाने में तैनात आठ पुलिसकर्मियों सिपाही राजेश यादव, अमित यादव, अजय यादव, पंकज यादव, विनोद यादव, पवन यादव, अफजल खान और महेश शुक्ला को निलंबित कर दिया। उन्होंने पूरे मामले की जांच एएसपी नगर को सौंपी है।
Next Story