यूपी में जंगलराज की स्थितिः मायावती
उत्तर प्रदेश में महिलाओं, बच्चियों से रेप, हत्या, लूट जैसी घटनाओं के साथ आगरा में ट्रिपल मर्डर के बाद लग रहा है कि यहां जंगलराज के हालात पैदा हो रहे हैं।

X
नयन जागृति1 Sep 2020 9:18 AM GMT
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायवती ने प्रदेश में बढ रहे अपराधों पर सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं, बच्चियों से रेप, हत्या, लूट जैसी घटनाओं के साथ आगरा में ट्रिपल मर्डर के बाद लग रहा है कि यहां जंगलराज के हालात पैदा हो रहे हैं।
बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जिस तरह रायबरेली जिले में तीन लोगों को ईंट-पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतार दिया वह दुखद है। लखीमपुर खीरी में दो दलित छात्राओं के साथ रेप के बाद हत्या और मथुरा में 9 साल की मासूम से दरिंदगी के बाद हत्या की गई। रायबरेली में पुलिस की पिटाई से दलित युवक की मौत हो गई। इन सब घटनाओं के बाद यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमलावर है।
Next Story