यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर सख्त दिशा निर्देश जारी
परिवहन आयुक्त ने एचएसआरपी को लेकर गुरुवार को परिवहन विभाग के अधिाकारियों के जारी निर्देशोें में कहा कि नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनियों को अब कतई छूट नहीं मिलेगी।
लखनऊ। हाई सिक्योरिटी प्लेट को लेकर परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सभी आरटीओ व एआरटीओ को निर्देश जारी करते हुए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) की प्रगति पर हर सप्ताह रिपोर्ट भेजने को कहा है, ताकि पता चल सके कि किस जिले के कितने पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगाई गई है। उन्होंने अपने आदेश में बंद हो चुकी गाड़ियों के बारे में जल्द ही नीति तय करने की बात कही है।
परिवहन आयुक्त ने एचएसआरपी को लेकर गुरुवार को परिवहन विभाग के अधिाकारियों के जारी निर्देशोें में कहा कि नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनियों को अब कतई छूट नहीं मिलेगी। एचएसआरपी बनवाने के लिए आवेदन करने वाले वाहन स्वामियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। नंबर प्लेट बनाने वाले डीलरों से भी आरटीओ अब नियमित संपर्क में रहेंगे। डीलरों को पुरानी नंबर प्लेटों की बुकिंग व नंबर प्लेटों के बनने की स्थिति के बारे में भी आरटीओ को अपडेट देना होगा। इसके अलावा एचएसआरपी को लेकर उनके रेट के बारे में भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।