undefined

काशी का गुजरात के साथ रिश्ता मजबूत करेगी सुपरफास्ट ट्रेन

वाराणसी। काशी का गुजरात के साथ रिश्ता और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर से वाराणसी के लिए नई साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन नियमित तौर पर 21 जुलाई से चलेगी। मोदी ने गुरुवार को वाराणसी को कई सौगातें देने के बाद शुक्रवार को गुजरात और खासकर गांधीनगर को कई सौगातें दीं। वर्चुवल माध्यम से कई और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाते ही पौने पांच बजे गांधीनगर से रवाना हुई नई ट्रेन शनिवार शाम 5.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। नियमित तौर पर ट्रेन अगले सप्ताह से चलेगी। वाराणसी से वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22467) हर बुधवार दोपहर 3.15 बजे रवाना होगी। गांधीनगर कैपिटल गुरुवार दोपहर 3.20 बजे पहुंचेगी। गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी सुपरफास्ट (22468) हर गुरुवार रात 11.15 बजे रवाना होगी और वाराणसी में शुक्रवार रात 11.30 बजे पहुंचेगी।

Next Story