undefined

महाशिवरात्रि पर ताजमहल में शिव पूजा करने पहुंचे हिंदू महासभा समर्थक हिरासत में

जब सेंट्रल टैंक के पास डायना बेंच पर हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर विधि-विधान से आरती करने लगीं तो सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। मीना के साथ दो अन्य कार्यकर्ता भी हिरासत में लिए गए हैं।

महाशिवरात्रि पर ताजमहल में शिव पूजा करने पहुंचे हिंदू महासभा समर्थक हिरासत में
X

आगरा। महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरूवार को सुबह ताजमहल में शिव पूजा करने पहुंचीं हिंदूवादी संगठन की महिला पदाधिकारी समेत तीन कार्यकर्ताओं को सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बताया गया है कि गुरुवार की सुबह ताजमहल को तेजो महालय मानते हुए हिंदूवादी संगठन ने महाशिवरात्रि पर शिव आराधना की। इस दौरान जब सेंट्रल टैंक के पास डायना बेंच पर हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर विधि-विधान से आरती करने लगीं तो सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। मीना के साथ दो अन्य कार्यकर्ता भी हिरासत में लिए गए हैं। तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उन्हें लेकर ताजगंज थाने आई। सूचना पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर समेत कार्यकर्ता ताजगंज थाने पहुंच गए और उन्हें निर्दोष बताते हुए छोडने की मांग की।

इन दिनों ताजमहल में तीन दिवसीय शाहजहां का उर्स चल रहा है। वहां परंपरागत जुमा की नमाज और शाहजहां के उर्स के सिवाय किसी अन्य धार्मिक गतिविधि पर प्रतिबंध है। बीते दिनों ताजमहल परिसर में एक संगठन ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था।

Next Story