undefined

आरएसएस की शाखा लगाने पर स्वयंसेवकों को दी धमकी

वसुंधरा सेक्टर-5 के पार्क में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की शाखा लगाने पर धमकी भरा पत्र फेंकने का मामला सामने आया है। मामले में वसुंधरा निवासी वाईपी सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। साथ ही पत्र की जांच के लिए विशेषज्ञ के पास भेजा है। स्वयंसेवक वाईपी सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गीताधाम मंदिर के पीछे पार्क में रोजाना सुबह पांच बजे शाखा लगती है। गत रविवार को कार्यशाला से पहले स्वयंसेवक पार्क में सफाई करने गए तो वहां डॉ. हेडगेवार के फोटो के साथ धमकी भरा पत्र पड़ा मिला। उसमें लिखा था कि अगर इस पार्क में शाखा लगानी बंद नहीं की तो बहुत बुरा हो जाएगा। स्वयंसेवकों को पार्क से छह पत्र धमकी वाले मिले थे। सूचना पर पुलिस ने पत्रों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिए। पुलिस ने पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की लेकिन शरारती तत्व का कुछ पता नहीं चला। एसीपी का कहना है कि संघ के पदाधिकारियों से हर पहलू को जानकर शरारती तत्व की पहचान कर रहे हैं। उसे जल्द पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story