बागपत में ताऊ को भतीजों ने गोलियों से भूना
60 वर्षीय इनामुलहक बुधवार सुबह के समय अपने पुत्र जुबैर के साथ बस स्टैंड स्थित अपने मेडिकल स्टोर पर जा रहा था इनामुलहक के दो भतीजे वहां आ गए। इसके बाद उनके बीच विवाद बढा और भतीजों ने इनामुलहक को गोली मार दी।

X
नयन जागृति21 Oct 2020 9:07 AM GMT
बागपत। एक सनसनी खेज घटना में चांदीनगर थाना क्षेत्र के पांची गावं में दिन निकलते ही भतीजों ने अपने ताऊ की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार पांची निवासी 60 वर्षीय इनामुलहक बुधवार सुबह के समय अपने पुत्र जुबैर के साथ बस स्टैंड स्थित अपने मेडिकल स्टोर पर जा रहा था। जैसे ही वे पूर्व प्रधान नासिर के घर के पास पहुंचे तो इनामुलहक के दो भतीजे वहां आ गए। इसके बाद उनके बीच विवाद बढा और भतीजों ने इनामुलहक को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके पुत्र जुबैर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
Next Story