undefined

हाथरस में आधी रात में अंतिम संस्कार को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं तीस्ता सीतलवाड़

याचिका में मांग की गई है कि आधी रात को पीड़िता का शव जलाने की स्वतंत्र जांच कराई जाए क्योंकि यह सुनियोजित तरह से किया गया है।

हाथरस में आधी रात में अंतिम संस्कार को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं तीस्ता सीतलवाड़
X

लखनऊ। हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप तथा उसकी मौत के बाद पुलिस द्वारा आधी रात को अंतिम संस्कार किए जाने के मामले पर एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

अधिवक्ता तीस्ता की संस्था सिटिजेंस फाॅर जस्टिस एंड पीस ने हाथरस केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर करते हुए कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। याचिका में मांग की गई है कि आधी रात को पीड़िता का शव जलाने की स्वतंत्र जांच कराई जाए क्योंकि यह सुनियोजित तरह से किया गया है। करीब 500 लाॅ स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे को पत्र लिखकर इस पूरे मामले में आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सीजेआई से कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना था कि इस मामले में सम्मान से मौत के अधिकार का उल्लंघन किया गया है।

Next Story