undefined

तेजेन्द्र निर्वाल ने सीएम योगी से शामली में मांगा डायट

तेजेन्द्र निर्वाल ने सीएम योगी से शामली में मांगा डायट
X

लखनऊ। वेस्ट यूपी के जिले शामली से भाजपा के विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए शामली जनपद की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए उनके समाधान का आग्रह किया। उन्होंने शामली जनपद में बस स्टैण्ड की मांग की भी मुख्यमंत्री से की। इसके साथ ही उन्होंने डायट का निर्माण थानाभवन में नहीं कराकर शामली में कराये जाने का आग्रह भी मुख्यमंत्री से किया। बता दें कि थानाभवन विधानसभा से विधायक सुरेश राणा राज्य सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री हैं।

यूपी को हरियाणा से जोड़ने वाले जनपद शामली के विधायक तेजेन्द्र निर्वाल आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की कुछ प्रमुख समस्याओं को उठाया। तेजेन्द्र निर्वाल ने बताया कि आज मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान शामली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित अनेक विषयों पर वार्ता हुई। इन विषयों में मुख्य रूप से तेजेन्द्र निर्वाल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का थानाभवन के चरथावल रोड पर निर्माण कराये जाने के बजाये, इसे शामली में कराये जाने का आग्रह किया, ताकि चैसाना, ऐलम और कैराना जैसे जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले शिक्षकों को कई बार वाहन बदलकर यात्रा करने की परेशानी से बचाया जा सके। विशेष रूप से महिला शिक्षिकाओं को परेशानी ना उठानी पड़े। विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने इस अवसर पर शामली से विवेक प्रेमी व अन्य के ऊपर द्वेष के चलते समाजवादी पार्टी की सरकार में लगाये गये मुकदमे, 69 हजार शिक्षक भर्ती विषय के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर समुचित कार्यवाही करने के लिए, गांव लांक, बहावडी व लिसाढ में औद्योगिक पार्क बनाने के लिए, ड्राईविंग लाइसेंस की प्रक्रिया फिर से शुरू करने के लिए, शामली के कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन शुरू करने की अनुमति प्रदान किये जाने के लिए दिये गये ज्ञापन, पंडित प्रेम किशोर कोठारी द्वारा मंदिरों के एक निश्चित मानदेय उपलब्ध कराने के विषय में सौंपे गये ज्ञापन, शामली क्षेत्र के गांव में इंटरनेट की अच्छी सुविधा नहीं होने से बाधित आॅनलाइन क्लास के विषय तथा शामली में रोडवेज बस स्टैण्ड के निर्माण के विषय सहित अनेक समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया। तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि बातचीत में सभी विषयों पर जल्द ही निर्णय करने और समाधान कराने का भरोसा दिया है।

Next Story