undefined

युवक-युवती के शव,एक ही फंदे पर पेड़ से लटके मिले

गांव के विकास (20) व आरती (19) के शव गांव के बाहर खेतों में आम के पेड़ की डाल से एक ही फंदे पर लटकते मिले। खेत की ओर निकले ग्रामीणों ने दोनों के शव लटकते देखा तो परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दी।

युवक-युवती के शव,एक ही फंदे पर पेड़ से लटके मिले
X

कानपुर । बिल्हौर के अलौलापुर गांव में सोमवार सुबह गांव के बाहर सरसो के खेत में आम के पेड़ पर एक ही फंदे पर पेड़ युवक व युवती के शव लटके मिले।

सोमवार सुबह गांव के विकास (20) व आरती (19) के शव गांव के बाहर खेतों में आम के पेड़ की डाल से एक ही फंदे पर लटकते मिले। खेत की ओर निकले ग्रामीणों ने दोनों के शव लटकते देखा तो परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में प्रेम संबंधों में जान देने की बात सामने आई है।

Next Story