ट्रैक्टर पर दूल्हा-दुल्हन, बारातियों के हाथ में झंडे
कार की बजाए दूल्हा खुद ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाले हुए था जबकि बारात हाथ किसान आंदोलन का झंडे लिए ट्रैक्टर पर सवार थे। दुल्हन पक्ष द्वारा बारात स्थल को भी किसान आंदोलन को समर्थन देते बैनर पोस्टर से सजाया हुआ था।

अमरोहा। जिले में एक परिवार ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए एक अनोखी शादी रचाई। नई नवेली दुल्हन को ब्याहने दूल्हा हरमेंद्र सिंह खुद ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाले दुल्हन की दहलीज पर पहुंचा जबकि पीछे-पीछे आंदोलन के समर्थन में झंडे लेकर बाराती ट्रैक्टर पर सवार थे।
क्षेत्र में एक अनोखी बारात चर्चाओं में बनी रही। गांव शाहजहांपुर निवासी हरमेंद्र सिंह दूल्हा बना ट्रैक्टर पर सवार होकर बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव ढयोटी में बारात लेकर पहुंचा। कार की बजाए दूल्हा खुद ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाले हुए था जबकि बारात हाथ किसान आंदोलन का झंडे लिए ट्रैक्टर पर सवार थे। दुल्हन पक्ष द्वारा बारात स्थल को भी किसान आंदोलन को समर्थन देते बैनर पोस्टर से सजाया हुआ था। शादी की रस्म अदायगी के बाद दुल्हन दूल्हा ट्रैक्टर से घर लौटे। अनूठे अंदाज में किसान आंदोलन को समर्थन से जुड़ी यह शादी इलाके में चर्चा का विषय रही। यह शादी ही नहीं कार्ड भी चर्चाओं में बना रहा। दूल्हे के पिता सरदार प्यारे सिंह ने शादी के कार्ड पर किसान आंदोलन को समर्थन करते नारे लिखवाए और ट्रैक्टर की फोटो भी कार्ड पर छपवाई।