नगर देवबंद और आस पास के गांवो में ईद उल अज़हा कि नमाज़ सकुशल समपन्न होने पर ज़िला और नगर का प्रशासन बधाई का पात्र - डां अनवर सईद

X
Ankit Jain2025-06-24 16:38:40.0
आज नगर देवबंद कि ईदगाह, मस्जिदों और गांवों में ईद उल अज़हा कि नमाज़ सकुशल सम्पन्न होने पर ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष डां अनवर सईद ने प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा जिस प्रकार नगर और देहात में ईद उल अज़हा कि नमाज़ सकुशल सम्पन्न हुई है उसके लिए मैं ज़िला सहारनपुर के आधिकारियों और नगर प्रशासन का धन्यवाद करता हूं मुस्लिम समाज के भाईयो का भी आभार जिस प्रकार उन्होने शासन प्रशासन कि नमाज़ को लेकर जो गाईड लाईन थी उसका पालन करते हुए ईद कि नमाज़ ईदगाह कि सीमा और मस्जिदो के अंदर ही अदा कि है। उन्होने कहा मैं कुर्बानी को लेकर फिर से मुस्लिम भाईयो से अपील करता हूं कुर्बानी खुले में न करें साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें और बचे अवशेष पालिका द्वारा जो गाड़ियां वार्डो में लगाई गई है उन में ही डालें दूसरे भाईयों कि भी भावनाओ का ख्याल रखें।
Next Story